मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी जोनल हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए है ! उन्होंने कहा की मण्...
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी जोनल हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए है ! उन्होंने कहा की मण्डी जिला का एक मात्र जोनल हॉस्पिटल जहाँ दूर दूर से जिला भर के लोग आते है उन मरीजों की रक्षा राम भरोसे है !
एन के पंडित ने आरोप जड़ते हुए कहा की यहाँ से सामान्य मरीज भी रैफर कर दिए जाते है ! उन्होंने कहा की दरवाजे खिड़कियां भी टूटी पड़ी है और लैब का और बाथरूम का तो बुरा हाल है पंडित ने मण्डी में मीडिया को जारी प्रैस नोट में एक चित्र जारी करते हुए मण्डी जोनल अस्पताल का जारी करते हुए कहा की क्या प्रसाशन का ध्यान इस अस्पताल की दुर्दशा पर क्यों नहीं जाता !
मण्डी सदर के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने कहा की इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और हिमाचल सरकार को इसमें कड़ा संज्ञान लेना चाहिए !
एन के पंडित ने आरोप जड़ते हुए कहा की डॉक्टर और नर्स भी मरीजों के साथ बदतमीजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते इसमें मरीज जायें तो कहाँ जाये !
एन के पंडित ने एक पत्र इ मेल द्वारा प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुखु को और हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल को भी सूचित किया है की वो जल्दी ही शिमला से कड़ा संदेश जारी करे की डॉक्टर और नर्स मरीजों के साथ इज्जत से पेस आये और डॉक्टर और नर्स की कोई भी दादागिरी नहीं चलेगी जनता के पैसों से ही डॉक्टर और नर्स की सैलरी आती है !
मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एन के पंडित ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री से अपील की है की वो इस और विशेष ध्यान में तथा मण्डी के जोनल हॉस्पिटल की बिगड़ी हुई वयवस्था को पटरी पर लाने का काम हिमाचल सरकार करे जिस से की जनता को लाभ मिल सके ताकि कोई भी मरीज राम भरोसे रहने पर मजबूर ना हो खासकर उन्होंने डॉक्टर और नर्स के मरीजों के साथ सहनशीलता से पेस आने की हिदायत दी है ! कुछ डॉक्टर तो बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइयाँ लिख देते है जो की मरीजों की पहुँच से बाहर होती है तथा डॉक्टर को उक्त मेडिकल स्टोर द्वारा कमीशन मिल जाता है एन के पंडित ने परदेस के मुखिया सुखविंदर सिंह सुखु और स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल सरकार से अपील की है की वो इस खेल को भी तुरंत बंद करे।
No comments